आदित्यपुर: बाबाकुटी में गुरुवार को महा भण्डारा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का भव्य समापन हुआ. श्री कुसुम मधुबन विहार गौ सेवा संस्थान (वृंदावन) द्वारा आयोजित इस भागवत महा कथा में कथावाचक पंडित पवन कृष्ण गौतम ने सात दिनों तक कथा वाचन किया.
सातों दिन क्षेत्र में भगवत प्रेमी भागवत महात्म्य का रसपान करते रहे. पंडित पवन कृष्णा गौतम ने बताया कि भागवत कथा श्रवण करना तभी सार्थक होता है जब इसके आदर्श को लोग अपने जीवन में आत्मसात कर लें. उन्होंने महिलाओं के लिए सबसे बड़ा धर्म सास- ससुर की सेवा करना और पुरुषों के लिए अपने माता- पिता का सम्मान करना बताया. पंडित जी ने युवाओं को नशा पान से दूर रहने एवं चरित्रवान बनने का संदेश दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार, रवि शंकर सिंह, दीपक सिंह, संजीव आनंद राजीव कुमार, बबलू सिंह, रविंद्र झा, प्रमोद पाठक सहित तमाम आश्रमवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.