आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो प्रोफाइल यूनिट 3 के ठेका मजदूरों ने अपने लंबित बोनस की मांग को लेकर पुनः मंगलवार से कंपनी के गेट को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.मजदूरों ने साफ कर दिया है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
मजदूरों ने कहा कि जब भी वे अपनी मांगों को लेकर कंपनी के पदाधिकारी के पास जाते हैं तो वह उन्हें धमका कर वापस भगा देते हैं. जिस कारण वह कहीं भी शिकायत नहीं कर पाते हैं. वहीं हर बार बोनस को लेकर लगभग एक हजार से ढाई हजार रुपए तक की राशि दी जाती है. इधर कंपनी प्रबंधन का कहना है कि मजदूरों के खाते में बोनस ट्रांसफर कर दी गई है मगर मजदूरों ने बोनस लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उत्पादन के अनुरूप उन्हें बोनस दिया जाए. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की भी उन्होंने मांग की है. श्रम अधीक्षक ने बताया कि ऑटो प्रोफाइल कंपनी की शिकायत उन्हें मिली है. विभाग के कर्मचारी वहां जांच में भी गए थे, मगर प्रबंधन की ओर से जरुरी सहयोग नहीं मिला. इसको लेकर विभाग गंभीर है. उन्होंने बताया कि कंपनी को नोटिस भी किया गया है मगर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है. खबर लिखे जाने तक मजदूरों का प्रदर्शन जारी रहा.