आदित्यपुर: त्रिपुरारी कालोनी निवासी ऑटो चालक ओम सिंह की दबंगई से परेशान गम्हरिया के टेंपो चालकों ने सोमवार को आदित्यपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए ओम सिंह को रिहा करने पर विरोध जताया. बता दें कि बीते रविवार को ऑटो चालकों ने ओम सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जहां से उसे छोड़ दिया गया. जिसके बाद ऑटो चालकों में नाराजगी है.
इस संबंध में शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के संरक्षक राणा सिंह ने बताया कि ओम सिंह अक्सर शराब के नशे में टेंपो चालकों से गाली- गलौज व मार- पीट करता है और शराब पीने के लिए जबरन जेब से पैसा निकाल लेता है. उसे खर्चा पानी के लिए पैसा नहीं देने पर रोड पर नहीं चलने देने और चलने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. इसी तरह की हरकत 29 जून को ओम सिंह ने गम्हरिया के टेंपो चालक मंटू सिंह के साथ किया था. उसके कालर पकड़ कर मार- पीट, गाली- गलौज कर जेब से पैसे निकाल लिए थे. मंटू सिंह ने इसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे उसका मनोबल बढ़ गया. वह खुद को मंत्री का आदमी कहकर धौंस दिखाता है. इससे टेंपो चालकों में रोष है. उन्होंने कहा कि वे लोग टेंपो चलाकर किसी तरह परिवार का भरण- पोषण करते हैं. उन्हें हमेशा जान का डर लगा रहता है. पुलिस की असहयोगात्मक रवैए से क्षुब्ध टेंपो चालकों ने सोमवार सुबह आदित्यपुर थाने का घेराव करने का निर्णय लिया था, मगर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद ओम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद सभी लौट गए.
इसमे मुख्य रूप से केपी तिवारी, राणा सिंह, अयोध्या गिरी, सुनील सिंह, उमेश सिंह (राधे), जगदीश नारायण चौबे, राजेश तिवारी, विनोद झा, कृष्ण प्रसाद, नवल सिंह, बबलू प्रसाद, गौतम झा, सनी कुमार, कृष्णा, मंटू सिंह अजय यादव आदि मौजूद रहे.