आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 स्थित अटल पार्क के री- टेंडर के बाद सर्वाधिक 79.60 लाख की बोली लगानेवाले राजमणि इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह ने शनिवार को डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) के रूप में 31 लाख 33 हजार 933 रुपये की अग्रिम राशि जमा करा दी है.


विज्ञापन
इसके साथ ही अगले तीन साल के लिए अटल पार्क के संचालन अब राजमणि इंटरप्राइजेज को मिल गया है. इसमें बुकिंग के लिए एक फ्लोर के लिए 15 हजार और 18 % जीएसटी एवं 1% लेबर सेस पार्टी को देना होगा. दोनों फ्लोर लेने पर यह राशि दुगनी हो जाएगी. बीड के बायलॉज के हिसाब से अटल पार्क के भवन के अलावा किचन एवं लॉउंज भी दिया जाएगा इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना है. संवेदक की ओर से अटल पार्क बुक करने वालों से पार्क घूमने का शुल्क नहीं लेने की घोषणा की गई है.

विज्ञापन