आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 स्थित अटल पार्क के री- टेंडर के बाद मंगलवार को फिर से बोली लगी जिसमें सर्वाधिक 79.60 लाख की बोली लगाकर राजमणि इंटरप्राइजेज ने अगले तीन साल के लिए अटल पार्क के संचालन का ठेका हासिल करने में सफलता हासिल किया है.

बता दें कि मंगलवार को टेंडर में कुल चार संवेदकों ने हिस्सा लिया जिसमें ओम एंटरप्राइजेज 79.55 लाख, जय माता दी 79.15 लाख और सेवा सदन ने 73.75 लाख की बोली लगाई. अंततः राजमणि इंटरप्राइजेज ने सर्वाधिक बोली लगाकर टेंडर अपने नाम कर लिया.
मालूम हो कि पिछली बार हुए टेंडर में बीएम इंटरप्राइजेज ने सर्वाधिक 1.04 करोड़ की बोली लगाई थी मगर उसने समय पर तय राशि का भुगतान नहीं किया जिसके बाद नगर निगम की ओर से 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए री- टेंडर निकाला गया. साथ ही बीएम इंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया. पिछली बार राजमणि इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह 1.3 करोड़ की बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. मगर इसबार उन्होंने बाजी मार ली. इसके साथ ही अटल पार्क का ठेका राजमणि इंटरप्राइजेज को मिल गया है. इसमें बुकिंग के लिए एक फ्लोर के लिए 15 हजार और 18 % जीएसटी एवं 1% लेबर सेस पार्टी को देना होगा. दोनों फ्लोर लेने पर यह राशि दुगनी हो जाएगी. बीड के बायलॉज के हिसाब से अटल पार्क के भवन के अलावा किचन एवं लॉउंज भी दिया जाएगा इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना है. संवेदक की ओर से अटल पार्क बुक करने वालों से पार्क घूमने का शुल्क नहीं लेने की घोषणा की गई है.
