आदित्यपुर: उद्यमी संगठन आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) ने सोमवार को एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया, जो आदित्यपुर ऑटो कंपोनेंट क्लस्टर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के विकास और विकास का समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
पोर्टल का उद्घाटन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के क्लस्टर कार्यक्रम (CIP) के तहत किया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए, एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल ने आदित्यपुर में एमएसएमई के संचालन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने की पोर्टल की क्षमता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि पोर्टल एक हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयों के लिए वन- स्टॉप समाधान के रूप में काम करेगा, जो सहयोग, नेटवर्किंग और आवश्यक संसाधनों तक पहुंचने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेबीवीएनल जमशेदपुर मंडल के जीएम अजीत कुमार शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिडबी के एजीएम सुमिरन एल राज आदित्यपुर उपखंड के कार्यकारी अनूप कुमार के साथ एसिया के कार्यकारी सदस्य और 50 से अधिक उद्यमों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बता दें कि ऑनलाइन पोर्टल एमएसएमई को लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन की गई कई सुविधाएं प्रदान करेगा, जिसमें ऑनलाइन मार्केटप्लेस, उद्योग समाचार अपडेट, नेटवर्किंग अवसर और संसाधनों तक पहुंच शामिल है. इस अवसर पर एसिया के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संतोख सिंह, सुधीर कुमार सिंह, राजीव रंजन, अशोक कुमार गुप्ता, मंदीप सिंह, तपस कुमार साहू, दिब्यांशु सिन्हा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.