आदित्यपुर: नदी घाटों में भीड़ और प्रदूषित पानी की वजह से आदित्यपुर- 1 शिव मंदिर मैदान में हर साल की भांति इस साल भी 120X12 फीट का कृत्रिम छठ घाट का निर्माण कराया गया है.
विज्ञापन
सामाजिक कार्यकर्ता रमन चौधरी ने बताया कि नदी घाटों में बढ़ते भीड़ और प्रदूषित पानी के कारण हर साल निःशुल्क कृत्रिम छठ घाट का निर्माण कराया जाता है. यहां कॉलोनी के व्रतियां एवं श्रद्धालु अर्ध्य देते हैं. सारी व्यवस्था निःशुल्क की जाती है.
विज्ञापन