आदित्यपुर: 18 साल पैथोलॉजी के क्षेत्र में सेवा देने के बाद आरोग्यम ग्रुप ने अब हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में कदम बढ़ा दिया है. 8 दिसंबर को आदित्यपुर के दयाल ट्रेड सेंटर में इसकी शुरुआत होने जा रही है. शुरुआती दौर में इस अस्पताल में तीन बिस्तरों वाली फोटोथेरेपी एनआईसीयू के अलावे अत्याधुनिक तकनीक से लैस दो ऑपरेशन थिएटर, 6 बिस्तरों वाले आईसीयू और 20 बिस्तर वाले पुरुष और महिला वार्ड होंगे. यहां हर प्रकार के आपातकालीन सेवा उपलब्ध रहेगी.
इस आशय की जानकारी देते हुए गुरुवार को आरोग्यम ग्रुप के डायरेक्टर दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि चोट और दुर्घटना जैसी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हमारे एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम 24 घंटे यहां अपनी सेवा देंगे. पूरा अस्पताल परिसर हवादार और वातानुकूलित है. अस्पताल में नवीन तकनीक की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी मशीन एवं आधुनिक एनेस्थीसिया मशीन से मरीज का इलाज किया जाएगा. अस्पताल में सेंट्रल गैस पाइपलाइन से 24 घंटे ऑक्सीजन और मेडिकल में उपयोग के लिए गैस की व्यवस्था की गई है. आरोग्यम केयर हॉस्पिटल नाम के अनुरूप मरीजों की देखभाल करने के लिए 24 घंटे डायग्नोस्टिक, पैथोलॉजी, कैंटीन, सुरक्षा, एंबुलेंस, दवा स्टोर और पावर बैकअप सहित सभी हाईटेक व्यवस्था यहां उपलब्ध रहेगी. सबसे खास बात यह है कि इस अस्पताल में कैशलेस कार्ड का भी प्रयोग किया जा सकेगा. आने वाले दिनों में इस अस्पताल को आयुष्मान योजना से भी जोड़ने की दिशा में पहल की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल की परिकल्पना हर वर्ग के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि यहां पहुंचने वाले मरीज चेहरे पर संतुष्टि के भाव लेकर जाएं.