आदित्यपुर: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को आदित्यपुर पहुंचे. जहां वे सीधे श्री डूंगरी स्थित दिवंगत ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के घर गए. जहां उन्होंने दिवंगत पूर्व विधायक के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दु:ख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. आपको बता दें कि बीते सोमवार को ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु महतो का कोलकाता के रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में निधन हो गया था. हालांकि 1 दिन पूर्व स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. सोमवार को पूर्व विधायक ने अंतिम सांस ली.
देखें video
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि साधु महतो का असामयिक मौत मेरे लिए निजी क्षति है. उनकी कमी को पूरा करना संभव नहीं है. पार्टी ने एक जुझारू और कद्दावर नेता को खो दिया है. इस दौरान जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, भाजपा नेता गणेश महाली, रमेश हांसदा, जिला अध्यक्ष विजय महतो, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
देखें video
अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री)