आदित्यपुर: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 135 वीं जयंती के मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला लोजपा (रा) की ओर से आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोजपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.


सर्वप्रथम सभी ने बाबा साहब अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं उनके आदर्शों एवं जीवन परिचय को साझा करते हुए उनके द्वारा निर्मित भारत के संविधान का पालन करने का संकल्प लिया. मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने सभी से बाबा साहब के आदर्श एवं उसूलों पर चलने की अपील की. साथ ही दलित- शोषित एवं वंचित वर्ग में शिक्षा का प्रचार- प्रसार करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाशीष राम, रामचंद्र पासवान, कमलेश्वरी पासवान, डोमन रजक, रंजीत दास, शारदा देवी, दरोगा पासवान, छोटेलाल पासवान, प्रेमचंद प्रसाद, गुरुदत्त, संध्या रानी, कुंदन रजक, विश्वमोहन आदि मौजूद रहे.
