आदित्यपुर: अधिवक्ता संघ के महासचिव राजेश ठाकुर की मां प्रभा देवी (65) का लंबी बीमारी के बाद टीएमएच में निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रही थी उन्हें लाईफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया मगर उनके सेहत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ अंततः मंगलवार की सुबह 6:35 में उन्होंने अंतिम सांस ली.
वे अपने पीछे अधिवक्ता पुत्र- दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनके निधन पर सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के संरक्षक ओमप्रकाश ने संवेदना जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा अधिवक्ता परिवार श्री ठाकुर के साथ खड़ा है. उन्होंने फोन कर श्री ठाकुर को सांत्वना दी.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को ही पार्वती घाट में अंत्येष्टि की जाएगी. 11:00 बजे निवास स्थान बाबा आश्रम से शवयात्रा निकाली जाएगी.