आदित्यपुर: रविवार को आदित्यपुर अधिवक्ता संघ ने बैठक कर राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के लिए किए गए तीनों घोषणाओं का स्वागत किया. संघ के मुख्य संरक्षक सह जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में अब वैसे अधिवक्ता जो झारखंड एडवोकेट वेलफेयर फंड के सदस्य हैं, उनके लिए बड़ी सौगात है.
उन्होंने कहा कि इसमें झारखंड के सभी नए अधिवक्ताओं को अब एक हजार रुपये स्टाइपेंड के बदले 5 हजार रुपए मिलेंगे. दूसरी घोषणा में 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के अधिवक्ताओं को अब लाइसेंस सरेंडर करने पर 7 हजार रुपए के बजाए 14 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि तीसरी घोषणा में अब प्रत्येक अधिवक्ता को स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये मिलेंगे, जो कि पहले शून्य था. सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद समेत सभी सदस्यों ने खुशी जताई.
बैठक में सरायकेला और जमशेदपुर के अधिवक्ता मौजूद थे. इनमें कृष्णा प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, नाइकी हेम्ब्रम, अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार साहू, सोमीत कुमार गोराई, मनोज कुमार, संजीव कुमार झा, सिकंदर कुमार, विनोद ठाकुर, आशुतोष कुमार, डीएन ओझा, राजेश ठाकुर आदि शामिल थे.