आदित्यपुर: रविवार को आदित्यपुर अधिवक्ता संघ एवं जन कल्याण मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वृद्ध शांति निकेतन के संस्थापक आरएस सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर सभी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया.
अपने संबोधन में श्री आरएस सिंह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मौजूद आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने संविधान के प्रति गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि देश के सभी 140 करोड़ जनता को संविधान का मूल स्वरूप बताया जाए. वही कार्यक्रम में मौजूद पर्यावरण अभियंता अमरेश कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर को दूरदर्शी बताया और कहा उनके ज्ञान की कोई सीमा नहीं थी इसी वजह से पूरे दुनिया में वह पूजे जाते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी सबकी है. जनता संघर्ष के लिए तैयार रहे. इस मौके पर अधिवक्ता रविशंकर पासवान, विनोद कुमार, दिलीप साव, आशुतोष कुमार, डीएन शर्मा, संजय कुमार, समरेंद्र नाथ तिवारी, मोर्चा के मदन सिंह, अनिल कुमार, रमेश कुमार यादव, पीयूष कुमार, शाहिल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह ने किया.