आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 20 स्थित आदिवासी कल्याण समिति द्वारा जमीन पर घेराबंदी का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध शुरू कर दिया. इधर सूचना मिलते ही गम्हरिया अंचल कर्मचारी चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया. हालांकि उनके जाते ही काम फिर से शुरू कर दिया गया. इस संबंध में अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने दूरभाष पर बताया कि समिति से पेपर की मांग की गई है. पेपर दिखाने के बाद ही उन्हें घेराबंदी की अनुमति दी जाएगी अन्यथा उसे अवैध मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. इस बीच घेराबंदी का काम जारी रहा.


समिति के सदस्य प्रकाश पूर्ति ने बताया कि जो घेराबंदी की जा रही है वह जायज है. यदि अंचल प्रशासन के पास उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज हैं तो उन्हें पेपर लेकर आना चाहिए वे तत्काल काम रुकवा देंगे. फोन पर आदेश देने से काम नहीं रुकेगा. वही समिति के सदस्यों ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से उन्हें 65 डिसमिल जमीन मुहैया कराया गया है. गंदगी के कारण जमीन का सीमांकन नहीं हो सका था. हम अपनी जगह पर सही हैं.
बाईट
प्रकाश पूर्ति (सदस्य- आदिवासी कल्याण समिति)
इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भुगलु उर्फ डब्बा सोरेन ने घेराबंदी को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर घेराबंदी की जा रही है वहां काफी गंदगी का अंबार लगा रहता था. नगर निगम की ओर से सड़क निर्माण कराने के बाद समिति द्वारा सरकारी जमीन की घेराबंदी की जा रही है उन्होंने अंचल अधिकारी से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.
बाईट
भुगलू सोरेन (झामुमो नेता)
