आदित्यपुर/ Sumeet Singh शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे टाटा- कांड्रा मार्ग पर अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार महिला सहित पांच यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी को रोड एंबुलेंस की सहायता से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. वहीं इस घटना में ड्यूटी जा रहा एक साइकिल सवार भी घायल हुआ है उसे भी एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो चालक आदित्यपुर की ओर से गम्हरिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान आरआईटी मोड़ के समीप चालक का ऑटो से नियंत्रण हट गया और ऑटो पलट गया. ड्यूटी जा रहा एक साइकिल सवार भी ऑटो की चपेट में आ गया. जिसमें महिला सहित पांच यात्री एवं ड्यूटी जा रहा साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आदित्यपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को रोड एंबुलेंस के सहयोग से एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं साइकिल को जप्त कर अपने साथ थाना ले गई है. फिलहाल घायलों के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.
सर्विस रोड में बने गड्ढे बन रहे जानलेवा
बता दें कि टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क के सर्विस रोड पर बने गड्ढे दिन प्रतिदिन जानलेवा साबित हो रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह हुए ऑटो दुर्घटना में सर्विस रोड में बने गड्ढे मुख्य वजह रही.
Reporter for Industrial Area Adityapur