आदित्यपुर : सामाजिक कार्यकर्ता हरिदत्त तिवारी ने सरायकेला-खरसावां के अपर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आदित्यपुर नगरपालिका क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रदीप ठाकुर के जांच की मांग की है. ज्ञापन में हरिदत्त ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रदीप ठाकुर ने अक्टुबर माह में कम राशन वितरण किया है. दुकानदार अपने दुकान से संबधित राशन कार्डधारियों से पहले ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाकर कार्डधारियों को गेहूं, चावल की आपूर्ति नहीं करता हैं. उसके द्वारा कहा जाता है कि राशन आने के बाद राशन दिया जाएगा और कार्डधारियों को वापस भेज दिया जाता है.
दुकान में गेहूं, चावल आने से पूर्व बटखरा रखकर ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाते है. ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदीप ठाकुर के दुकान में राशन कार्डधारियों की संख्या कुल 340 है और उनमें एक दुकान संबंद्ध है. दोनों दुकान के राशन लाभुक का संख्या कुल 640 है पर अक्टुबर में सिर्फ 317 लाभुक कार्डधारियों को राशन वितरण किया गया है. उन्होंने मांग की है कि अक्टूबर 2023 के खाद्यान्न गेहूं, चावल का जाँच किया जाये 323 अवशेष बचे राशन कार्डधारियों को किस कारण से राशन नहीं दिया गया है इसकी जांच कर उचित कार्यवाई की जाए.