आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक और दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना आदित्यपुर थाना अंतर्गत एमटीसी मॉल के समीप की है. जहां तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है.
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि एक स्कूटी पर सवार तीन युवक गम्हरिया की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान इनकी ऑटो से टक्कर हो गई. ऑटो से टकराकर गिरने के बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.