आदित्यपुर: बुधवार की शाम से शुरू हुए मूसलाधार बारिश से लोगों को जहां प्रचंड गर्मी से राहत मिली, वहीं टाटा- कांड्रा मार्ग पर सफर कर रहे राहगीरों के लिए बारिश आफत बनकर बरसी.
आपको बता दें कि टाटा- कांड्रा मार्ग का सर्विस रोड का हाल बेहाल है. जहां तहां पाइपलाइन व अन्य कार्यों के लिए एजेंसियों द्वारा गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है. जिससे राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है. ऊपर से बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भरने से राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं. बुधवार को ऐसा ही नजारा कई जगहों पर देखने को मिला. जहां कहीं राहगीर गड्ढे में गिरते नजर आए, कहीं गड्ढों में बाइक सवार फंसते दिखा.
केंदु गाछ के समीप सड़क पर हुए जलजमाव के कारण सर्विस रोड पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबा हुआ नजर आया. इसी मार्ग पर पानी से भरे गड्ढे में राहगीर गिरते नजर आए. थोड़ी दूर पर बाइक सवार आपस में टकरा कर उलझते नजर आए. उधर आरआईटी मोड़ के समीप स्कोडा शोरूम के पास बने सर्विस रोड के गड्ढे के पास अनियंत्रित 407 वाहन ने सर्विस रोड की ओर जा रहे तीन कार और एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बाइक सवार 407 की चपेट में नहीं आया.
उधर क्रेन बुलाकर सभी गाड़ियों को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 407 को अपने कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया. अब सवाल यह उठता है कि गलती किसकी है ? राहगीरों की, कार- बाइक, ऑटो- 407 सवार की, सड़क निर्माता कंपनी या गड्ढे खोदकर छोड़ देनेवाले एजेंसी की ये तय आप करें.