आदित्यपुर/ Kunal Kumar सरायकेला जिले की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है. तमाम प्रयासों के बाद भी सुरक्षित घर पहुंचना बड़ी चुनौती है. आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. खासकर मामला तब गंभीर होती है, जब ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में अनियंत्रित तेज रफ्तार किसी राहजीर और वाहन को टक्कर मारकर आसानी से फरार हो जाए.
बुधवार को रात के करीब 8:30 बजे आयडा के समीप जमशेदपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टाटा टिगोर संख्या JH05AZ- 6948 ने पैसेंजर उतार रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार एक यात्री घायल हुआ है, जबकि एक महिला यात्री सहित चालक को हल्की- फुल्की चोटें आईं हैं. घायल यात्री को तत्काल शिवा नर्सिंग होम ले जाया गया है. जहां उसका ईलाज चल रहा है.
उधर घटना के बाद टिगोर चालक गाड़ी सहित फरार हो गया. वैसे इस घटना में टिगोर भी क्षतिग्रस्त हुआ है, मगर हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह यह घटना घटी वहां ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहती है. बावजूद इसके कार चालक कार सहित भागने में सफल रहा, जो ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े रहे हैं.
Video