गम्हरिया/ Bipin Varshney शुक्रवार देर की शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास आदित्यपुर थाना अंतर्गत घोड़ा बाबा मंदिर के समीप एक सड़क हादसे में आदित्यपुर की ओर से गम्हरिया की ओर जा रहे कार संख्या Jh05CQ- 3035 और हाईवा में जोरदार टक्कर हो गई.
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार घूम कर डिवाइडर पर चढ़ गई और उसकी दिशा ही बदल गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों वाहन एक ही दिशा से आ रहे थे और गम्हरिया की ओर जा रहे थे. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा कार में सवार लोगों को रेस्क्यू किया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी इंसानी जानमाल की क्षति नहीं हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
विज्ञापन