विज्ञापन
आदित्यपुर: कोरोना गाइड लाइन को धत्ता बता सुबह से शाम तक खुली रहने वाली दिंदली बाजार में रविवार को भी दुकानें खुली थी. करीब 5 बजे जैसे ही इंसीडेंट कमांडर बाजार पहुंचे बाजार में भगदड़ मच गई. दुकानदार दुकानें बंद कर भागे और ग्राहक भी गली कूचों से होकर भाग खड़े हो गए. इंसीडेंट कमांडर सीओ गम्हरिया मनोज कुमार और सीओ राजनगर धनंजय थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो पुलिस बल के साथ दुकानें खुली होने की सूचना पर औचक निरीक्षण पहुंचे थे. मौके पर पुलिस कर्मियों ने बाजार में माइक से घोषणा किया कि निर्धारित समय के उपरांत प्रतिबंधित दुकानें खुली मिली तो सील कर जुर्माना लगाया जाएगा. अचानक इंसीडेंट कमांडर के आने से आदित्यपुर के दूसरे दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा.
विज्ञापन