सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत रायडीह बस्ती टोल ब्रिज के समीप देर शाम नदी में तैरता एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. उधर शव की सूचना स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाने को दी.
वही शव मिलने की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई. तफ्तीश के क्रम मृतक की पहचान जमशेदपुर के धतकीडीह निवासी राजेश पोद्दार के रूप में हुई. जिसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई.
शव की पहचान के बाद मृतक के भाई ने बताया कि 6 मई से युवक अपने घर से लापता था. उसे टाइफाइड हो गई थी, वह तनाव में था कि वह कोरोना की चपेट है. इसी के कारण उसने आत्महत्या कर ली. आदित्यपुर थाना पुलिस ने तफ्तीश के बाद शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.