आदित्यपुर: गम्हरिया स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी इस भीषण महामारी में भी अपनी लापरवाही से बाज नही आ रहे है. एक ओर जहां कोविड प्लाज्मा दान को लेकर नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब के सदस्य कोरोना योद्धाओं से सम्पर्क कर उनसे प्लाज्मा दान को लेकर प्रोत्साहित कर रहे है.
वही स्वास्थ विभाग सहयोग करने के बजाये प्लाज्मा दान में अड़चन पैदा कर रहा है. स्वास्थ विभाग द्वारा पॉजिटिव हुए लोगों को रिपोर्ट देने से इंकार किया जा रहा है, और संबंधित पदाधिकारी द्वारा कहा गया, कि हमलोग पॉजिटिव का रिपोर्ट नही देते है. केवल संबंधित मरीज को सूचना कर देते है. जबकि प्रोटोकॉल में ब्लड बैंक में प्लाज्मा दान करने से पहले पॉजिटिव और निगेटिव दोनों रिपोर्ट होना जरूरी है.
पिछले 18 एवं 19 अप्रैल को पूरे नगर निगम क्षेत्र में चलाये गये कोरोना जांच अभियान में कई लोग शामिल हुए थे, और एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव हुए थे, लेकिन आज जांच हुए 13 दिन बीतने के बाद भी उन्हें जांच रिपोर्ट नही मिल पाया है.
जबकि नमो फैन्स क्लब द्वारा कई बार संबंधित पदाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत एवं आज की परिस्थिति में कोविड प्लाज्मा के महत्व को बताया गया है.
क्लब के संरक्षक ने बताया कि हम सभी जानते है गंभीर रूप से ग्रसित कोरोना मरीजों के लिये कोविड प्लाज्मा जिंदगी देने में वरदान साबित हो रहा लेकिन ऐसी परिस्थिति में गम्हरिया स्वास्थ केन्द्र एवं संबंधित पदाधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैये समझ से परे है.