भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा के आकस्मिक निधन पर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है.
क्लब ने अगले तीन दिनों तक सामाजिक कार्यों से खुद को दूर रखने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी नमो फैन्स क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने दी.
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय गिलुआ के आकस्मिक निधन से क्लब के सभी सदस्य स्तब्ध, आहत , एवं मर्माहत है. गिलुवा जी सरल स्वभाव, मृदुभाषी, एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी थे. विगत 5 वर्षों से नरेंद्र मोदी फैंस क्लब द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर हौसलाफजाई करने का उन्होंने कार्य किया.
आज उनका यूं चले जाना हम सभी को नि:शब्द कर गया. गिलुवा जी के निधन से सिंहभूम सहित पूरे कोल्हान में एक शून्य पैदा हो गया है. इस शून्य को पूर्ण करना अब संभव नहीं है.
नरेंद्र मोदी फैंस क्लब इस दुःख की घडी में गिलुवा जी की धर्म पत्नी मालती गिलुवा, पुत्री लवली एवं उनके पुत्र सहित पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है.
भगवान उनके परिवार के लोगों को इस संकट की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. आगामी 3 दिनों तक नरेंद्र मोदी फैंस क्लब अपने द्वारा किए जाने वाले सभी तरह के सामाजिक कार्य को स्थगित करती है, एवं लक्ष्मण गिलुवा जी के प्रति अपनी संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित करती है.