17 वां सरायकेला खरसावां जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप आदित्यपुर में आगामी 24 और 25 सितंबर को आयोजित होगा. इसकी जानकारी सरायकेला- खरसावां जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो ने दी. उन्होंने बताया कि जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे विभिन्न आयु वर्ग के बालक और बालिका भाग ले सकेगीं. जिसमें अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 एवं अंडर-20 आयु वर्ग में बालक व बालिका के लिए अलग- अलग इवेंट का आयोजन होगा. उन्होंने बताया प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को स्कूल/ क्लब द्वारा एथलेटिक्स संघ मे रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराना आवश्यक है. कोई भी प्रतिभागी जन्म- प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ एथलेटिक्स संघ में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इस प्रतियोगिता के आधार पर जिला एथलेटिक्स टीम का चयन किया जाएगा जो 2 से 5 अक्टूबर को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे भाग लेगी. जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की 19 सितंबर को आदित्यपुर में बैठक होगी.



Exploring world