आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में पांचवा श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव 17 दिसम्बर से 19 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके पूर्व भी संध्या शम्भू एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा हिंदी महोत्सव का आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार होता आया है. इस बार विश्वविद्यालय की स्थापना के उपरांत यह महोत्सव अपने वृहत रूप में आयोजन के लिए तैयार है. श्रीनाथ हिंदी महोत्सव का स्वरुप इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय है, जिसमे विद्यालय, महाविद्यालय, देश के अलग- अलग राज्यों के अतिरिक्त विदेश से भी प्रतिभागी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो रहे है. यह पहला अवसर है, जब विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है. प्रतियोगिताएं पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक परिष्कृत औऱ रूप व्यापक में होगी. जिसमे प्रतिभागियों को 21 प्रतियोगिताओं में अपने कौशल के प्रदर्शन करने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा. ज्ञात हो, कि श्रीनाथ हिंदी महोत्सव में हिंदी भाषा एवं साहित्य से सम्बंधित प्रतियोगिताएं होती है परंतु आज के युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए इसमे तकनीक का भी उपयोग किया जाता है. तकनीक का उपयोग प्रतियोगिताओं को औऱ भी अधिक रोचक और प्रभावशाली बनाता है. प्रतियोगिताओं में इस बार पहले आयोजित होने वाली कुछ प्रतियोगिताओं को हटा कर कुछ नई प्रतियोगिता भी रखी गई है जैसे दीवार सज्जा, शब्द संयोजन, व्यक्तित्व झांकी, मुहावरे से मुहावरे तक, प्रतीक चिह्न निर्माण, बोल मेरे अंदाज़ मेरा, भाषा रूपांतरण, मीम निर्माण इत्यादि भी सूची में सम्मिलित है. महोत्सव की प्रतियोगिताओं का आधार इसके पांच प्रमुख स्तम्भ साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, सृजन तथा संगीत है. सर्वप्रथम महोत्सव के तीन स्तम्भ थे, परंतु 2019 के चौथे श्रीनाथ हिंदी महोत्सव में एक सृजन को स्तम्भ के रूप में जोड़ा गया. इस वर्ष महोत्सव का स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय हो चुका है, इसलिए इस बार इसमे संगीत को भी स्तम्भ के रूप में रखा गया है. इस बार संगीत से जुड़ी प्रतियोगिता भी रखी गई है. बताया गया कि श्रीनाथ हिंदी महोत्सव मात्र प्रतियोगिताओं तक सीमित नही है, बल्कि इस महोत्सव में हिंदी तथा अन्य क्षेत्र के विशेषज्ञ अपने वक्तव्यों तथा उदबोधन से महोत्सव में उपस्थित लोगों तक हिंदी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाते रहे है. पांचवा श्रीनाथ हिंदी महोत्सव में भी इस परंपरा को बनाये रखा जायेगा. इस बार न केवल भारत के वक्ता इसमे सम्मिलित होंगे, बल्कि विदेश से भी वक्ता महोत्सव ऑनलाइन जुड़ेंगे तथा हिंदी से सम्बंधित अपने विचारों को हिंदी प्रेमियों के बीच रखेंगे. पांचवें श्रीनाथ हिंदी महोत्सव में प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता डॉ. चंद्रकला त्रिपाठी रहेंगी जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की अवकाश प्राप्त प्रोफेसर है. इनके व्याख्यान का विषय ‘हिंदी भाषा एवं साहित्य का अन्तर सम्बन्ध’ है. दूसरे वक्ता के रूप में श्री अखिलेश जो हिंदी की प्रसिद्ध पत्रिका तद्भव के संपादक है, साथ ही वे एक प्रसिद्ध कथाकार भी है. दूसरे दिन के वक्ता श्री विभूति नारायण राय है, जो अवकाश प्राप्त आईपीएस है, साथ ही वे महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति भी रहे है. दूसरे वक्ता श्रीमती वंदना राग है जो उपन्यासकार एवं अनुवादक है. तीसरे दिन वक्ता के रुप में डॉ. राकेश मिश्रा होंगे जो सह आचार्य है महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से महोत्सव में जुड़ेंगे. भारत वर्ष के विभिन्न वक्ताओं के अतिरिक्त विदेश से महोत्सव में वक्ता के रूप में ऑनलाइन अलका दण्डपात मॉरीशस विश्वविद्यालय से, संजय अग्निहोत्री ऑस्ट्रेलिया से, अनूप भार्गव संयुक्त राज्य अमेरिका से, दक्षिण अफ्रीका से मनीष कुमार सिंह एवं केन्या से एकता सिंह एवं रितेश सिंह जुड़ेंगे. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में हिंदी भाषा साहित्य, नाट्य कला तथा तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञ अपनी महती भूमिका निभाएंगे. इसकी जानकारी श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी रचना रश्मि ने दी.
Thursday, November 28
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: पुलिस जांच से बचने के लिए भाग रहा बाइक सवार कैश वैन से टकराया, गंभीर
- saraikela-murder-breaking सरायकेला: सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या; इलाके में फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
- chaibasa-awareness-programme चाईबासा: जगन्नाथपुर में बच्चों और महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में महिलाओं द्वारा निकली गई जागरूकता रैली
- saraikela-awareness-programme सरायकेला: महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- adityapur-jankalyan-morcha-ultimatum आदित्यपुर: जनकल्याण मोर्चा का आदित्यापुर नगर निगम और रेलवे को अल्टीमेटम; दस दिनों के भीतर शुरू हो जलापूर्ति या किया जाएगा पीआईएल
- khuntpani-purunia-football खूंटपानी: पुरूनिया में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- kharsawan-aap-leader-birsa-soy-resign खरसावां: आप को झटका; समर्थकों संग बिरसा सोय ने दिया सामूहिक इस्तीफा; बताई ये वजह
- saraikela-indian-red-cross-socity-ex-secretary-pass-away सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व जिला सचिव डीडी चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर