आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 के महावीर नगर स्थित सामुदायिक भवन में कोरोना टीका कोवैक्सीन लेने वालों की हर दिन भारी भीड़ जुट रही है. हालांकि विभागीय स्तर पर हर दिन महज 20 लोगों के लिए ही टीका उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे लोग निराश होकर लौट रहे हैं.
उधर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब और आरडी मेमोरियल ट्रस्ट लगातार वैक्सीन लेने पहुंच रहे लोगों को जागरूक करने के साथ तकनीकी रूप से होने वाली परेशानियों को भी दूर कर रहे हैं, और पंजीयन कराने में लोगों को पूरा सहयोग कर रहे हैं.
वहीं भीड़ को देखते हुए फैंस क्लब और आरडी मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य शोषल डिस्टेंसिंग का पालन भी करा रहे हैं, और यहां वैक्सीन लेने पहुंच रहे लोगों को आराम करने के लिए कुर्सी, पानी और छाछ वगैरह का भी प्रबंध कर रहे हैं. फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने जिला प्रशासन से यहां हर दिन कम से कम 50 लोगों के लिए वैक्सिनेशन सुनिश्चित कराए जाने की मांग की.
उन्होंने भरोसा दिलाया, कि यहां वैक्सीन लेने वाले लोगों को फैंस क्लब के सदस्य पूरा सहयोग करेंगे. गौरतलब है, कि अकेले वार्ड 29 के महावीर नगर की आबादी लगभग 4 हजार के आसपास है. इनमें बुजुर्ग और युवाओं की संख्या काफी तादाद में है. ऐसे में वैक्सीन की संख्या यहां बढ़ाए जाने की जरूरत है.