सरायकेला:- सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के काशीडीह में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सस्ता आवास ऋण मुहैया कराए जाने को लेकर आदित्यपुर नगर निगम सभागार में सोमवार को निगम क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे सभी बैंक प्रबंधकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने अहम बैठक करते हुए वैसे लाभुकों को जिनके द्वारा निबंधन शुल्क पांच हजार एवं दूसरा योगदान राशि 20 हजार सहित अब तक कुल मिलाकर 25 हजार रुपए निगम के खाते में जमा किया जा चुका है, उनके लिए किफायती दर पर लोन मेला आयोजित करने पर सहमति बनी.
उक्त बैठक में आगामी 17 अप्रैल को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में वृहद लोन मेला आयोजित किए जाने पर सहमति बनी. मौजूद बैंकों के प्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी के साथ आय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने की बात कही.
बैंक प्रतिनिधियों ने बताया, कि लाभुकों को 5 साल से लेकर 30 साल के लिए ऋण मुहैया कराया जा सकेगा. बताया गया, कि लाभुकों द्वारा लिए जाने वाले ऋण का किस्त औसतन एक माह का किराया होगा.
आवास ऋण मेला के सफल आयोजन को लेकर निगम कार्यालय से लाभुकों को फोन के साथ-साथ वाहनों में लगे लाउडस्पीकर से प्रचार- प्रसार किया जाएगा.
अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के काशीडीह में किफायती आवास योजना के कुल 23 ब्लॉक में से 18 ब्लॉक में फाउंडेशन के साथ कार्य प्रगति पर है. शेष 5 ब्लॉक में भी अति शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा.