आदित्यपुर (Kunal Kumar) आगामी नए साल और मकर के उत्साह में शरारती तत्वों के हुड़दंग पर नकेल कसने को लेकर एसपी के निर्देश पर जिले भर में एंटी क्राइम चेकिंग तेज कर दी गई है. शनिवार को आदित्यपुर एवं आरआईटी थाना क्षेत्र में जगह- जगह एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया. साथ ही होटलों, लॉजों और रेस्टोरेंटों में जांच की गयी.
इस दौरान वाहनों के कागजात, ट्रिपल लोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, आर्म्स- ड्रग्स तस्करी की जांच की गई. साथ ही होटलों एवं लॉजों में आने- जाने वालों के रिकॉर्ड की जांच की गई. साथ ही होटल रेस्टोरेंट एवं लॉज संचालकों को बगैर प्रमाण पत्र लिए किसी को भी किराया नहीं देने का निर्देश दिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. साथ ही विधि व्यवस्था संधारण में शहरवासियों से सहयोग की अपील की. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि हुड़दंग करते कोई भी सड़क पर पकड़े जाएंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
उधर आरआईटी थाना क्षेत्र में भी जगह- जगह जांच अभियान चलाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया, कि एसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जो अगले महीने भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में लोग उन्मादी होकर गाड़ी चलाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की. साथ ही सभी कागजात साथ लेकर चलने की अपील की. इधर पुलिस के औचक जांच अभियान से बगैर कागजात वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप देखा गया.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी आदित्यपुर)
Reporter for Industrial Area Adityapur