सरायकेला Report By Pramod Singh थाना क्षेत्र के डोंडा गांव निवासी प्रवीण महतो (27) की बिरबांस रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटा शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक आधुनिक कंपनी में काम करता था. मंगलवार को बी सिफ्ट 2 बजे से 10 बजे की ड्यूटी करने के लिए अपने घर से 1 बजे निकला था. सुबह बिरबांस रेलवे स्टेशन के समीम उसका ट्रेन से कटा शव पाया गया. मृतक की बाइक रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी पाई गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रवीण काफी खुशमिजाज लड़का था. उसका कभी किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ. परिवार में भी किसी प्रकार की कोई असंतोष जैसी बात नहीं थी. इसके बाद भी मृतक का ट्रेन से कटकर मरना संदिग्ध हालात को पैदा करता है. फिलहाल पुलिस यूडी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का.