भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश भर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया गया है.
विज्ञापन
इधर सरायकेला जिले में भी जोर- शोर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. जहां प्रखंडवार सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को आदर्श मतदाता सूची तैयार करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर एसडीएम रामकृष्ण कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जो गाइडलाइंस प्राप्त हुए हैं, उसकी जानकारी बीएलओ, सुपरवाइजर, सीओ एवं ईआरओ को दी गई, ताकि मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करते हुए आदर्श मतदाता सूची का निर्माण हो सके.
विज्ञापन