सरायकेला- खरसावां जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा घटना आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के समीप का है. जहां टाटा- कांड्रा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार चालक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. वैसे इस घटना में साइकिल सवार बाल-बाल बच गया. हालांकि उसे हल्की-फुल्की चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वही साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.


विज्ञापन

विज्ञापन