सरायकेला- खरसावां जिला से होकर गुजरने वाली टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस मार्ग पर कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना के कारण लोगों को जान- माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है. ताजा मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र का है.
जहां बीती रात केडिया पेट्रोल पंप के समीप सतबोहनी के जमालपुर निवासी 19 वर्षीय आशीष गोराई ट्रेलर की चपेट में आ गया था, जिसकी सोमवार को इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई. आशीष मां-बाप का इकलौता संतान था. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. मृतक जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज का छात्र बताया जाता है. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया, कि रविवार को देर रात दवा लेने आशीष गम्हरिया जा रहा था, इसी बीच केडिया पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रेलर की चपेट में आने से वह घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने आज उसे मृत घोषित कर दिया. वही एमजीएम अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. परिजनों ने सड़क पर सुरक्षा और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
आपको बता दें, कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर लगे सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं, और रात के वक्त इस सड़क पर काफी अंधेरा रहता है. साथ ही सड़क के दोनों ओर बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती है. जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन को मामले में गंभीरता दिखाने की जरूरत है.
Exploring world