दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच ने साउथ दिल्ली के एक होटल में रेड कर एक कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंसकर्मी को घुस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त एंटी क्रप्शन ब्रांच की होटल में रेड हुई घुस के 50 हजार रुपए में से 25 हजार इमरान खान ने टॉयलेट में फ्लश कर बहा दिए और बाकी पैसा भी फ्लश करने से पहले उसे टॉयलेट से एन्टी करप्शन ब्रांच ने बरामद किया. कोविड अधिकारी पीतमपुरा में केशव महाविद्यालय में बतौर लाइब्रेरियन रविन्द्र मेहरा काम करता है. पर कोविड में उसकी ड्यूटी साउथ ईस्ट जिले में कोविड अधिकारी के तौर पर थी. कोविड चालान का डर दिखाकर इस अधिकारी ने लाजपत नगर के तमाम स्पा मालिकों को धमकाना शुरू कर दिया और सबसे 1 लाख रुपये हर महीने की डिमांड करने लगा. इसकी शिकायत लाजपत नगर के तमाम स्पा मालिकों ने एन्टी करप्शन ब्रांच से कर दी, जिसके बाद एक ट्रैप लगाकर रविन्द्र मेहरा और सिविल डिफेंसकर्मी इमरान खान को ओए होटल में रेड कर रंगे हाथों कैश के साथ दबोच लिया गया.
Exploring world