जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 75 वर्ष पूरा हो चुका है. 75 वर्ष के गौरवशाली इतिहास से कार्यकर्ताओं को रूबरू कराने के उद्देश्य से जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ.
उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद नायक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओपी सिन्हा, प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन सहित जिले के तमाम एवीपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. पहले दिन परिचय सत्र की शुरुआत हुई. बैठक में संगठन के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी सिन्हा ने बताया कि देश के विकास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अहम भूमिका रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराने हेतु इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 वर्ष के सफर को पूर्ण कर चुका है. इस दो दिवसीय सम्मेलन में परिषद के प्रदेश इकाई के तमाम पदाधिकारियों का जुटान होगा और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.