झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस साल जिन छात्रों को फेल किया गया है उनका आंदोलन लगातार जारी है. पहले आजसू छात्र इकाई और अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक द्वारा घोषित परिणाम पर विरोध शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि वैश्विक महामारी के कारण इस साल जैक बोर्ड ने औसत ग्रेडिंग के अनुसार छात्रों का परिणाम जारी किया है. जिसमे लगभग सभी छात्र पास हुए हैं, लेकिन राज्य भर के 35 हजार छात्रों को फेल भी होना पड़ा है. इसको लेकर छात्र और छात्र संगठन आंदोलित हैं. इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक को घंटों बाहर खड़ा रहना पड़ा. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए सभी फेल छात्रों को प्रमोट किए जाने की मांग की है.
Exploring world