चांडिल (Manoj Swarnkar) मंगलवार से शुरू हुए “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” भाग- 2 के पहले दिन राज्यभर में शिविर का आयोजन किया गया. इसी क्रम में सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड क्षेत्र के घोड़ानेगी पंचायत में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सविता महतो व जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के दौरान विधायक सविता महतो ने जेएसएलपीएस के महिला समूह के बीच चेक, प्रमाण पत्र का वितरण किया साथ ही गोद भराई, अन्नप्राशन में बच्चों को खीर खिलाया. इस दौरान विधायक ने ईचागढ़ प्रखंड के नदीशाई व कुकड़ू प्रखंड के पारगामा पंचायत में चल रहे “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुई एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रमुख अमला मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया पारुल उरांव, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, दिलीप महतो, छूट लाल महतो,अमित सिन्हा, कन्हाई बेसरा, इन्द्रोजीत महतो, शक्तिपद महतो, शमशेर आलम, कित्ती वास महतो, नव किशोर महतो सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व झामुमो नेता व कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur