खरसावां: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चला रही है. यह कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा. शनिवार को पहले चरण का समापन हो गया.
सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड के तिलोपदा पंचायत में शनिवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया. शिविर में शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृर्षि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगाकर कुल 1501 आवेदन प्राप्त किए गए. जिसमें 1067 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचल अधिकारी रवि कुमार, जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम, द्वारा किया गया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए. सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले, ताकि अंतिम छोर में खडे व्यक्ति तक उसका लाभ पहुचाया जा सके. उन्होने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करके उन्हें आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की योजना है. शिविर में प्राप्त आवेदनों में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड के लिए तीन आवेदन, धोती- साड़ी वितरण- 400, राशन कार्ड में नाम जोडना-1, राशन कार्ड में सुधार-12, सामाजिक सुरक्षा पेशन-80, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना 408, कंबल वितरण-30, पेशन शिकायत-14, नया नलकूप निमार्ण-4, नया जॉब कार्ड-15, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना-4, फुलो- झानो आशीर्वाद योजना-3, दीदी- बाडी योजना-9, स्वास्थ एवं पोषण-128, केसीसी-5, आवास योजना-297, उर्जा-2 तथा दवा वितरण-79 व सड़क निर्माण के लिए 6 आवेदन प्राप्त हुए है.
इस कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ रवि कुमार, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंड़ा, मुखिया देवचरण हाईबुरू, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंड़ा, डॉ सुशील कुमार, सुबोध टूडू, एमओ शंकर साव, सुरेश कुमार कोड़ा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur