सरायकेला (Pramod Singh) खरसावां प्रखंड अंतर्गत चिल्कू गांव के नजदीक रमणीक पहाड़ी पर स्थित सुप्रसिद्ध माता आकर्षणी शक्तिपीठ पर 15 जनवरी को आखान यात्रा सह मेला का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर आकर्षणी शक्ति पीठ परिसर पर मुख्य पुजारी नारायण सरदार की अध्यक्षता में पूजा कमेटी का एक महत्वपूर्ण बैठक की गई.
उक्त बैठक में इस वर्ष माता आकर्षणी के दरबार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष झारखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा, बिहार, बंगाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेकते हैं और मन्नते मांगते हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान भारत सरकार के केन्द्रीय जनजातीय मामले के मंत्री व स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का इस शक्तिपीठ पर काफी लगाव है. वे हर साल पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेकते हैं.
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह किया गया है. इधर पूजा कमेटी द्वारा मंदिर परिसर की साफ- सफाई व श्रद्धालुओं के विश्रामालयों का रंग रंगाई कार्य युद्धस्तर पर जारी है. आकर्षिणी पीठ में खराब बिजली लाइट को बदलने व विद्युतीकरण को दुरुस्त करने की मांग विभाग से की गई है. मेले में दुकान लगाने के लिए 5 जनवरी से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. दुकानदार उचित सहयोग राशि प्रदान कर अपनी दुकान लगा सकते हैं.
बता दें कि यह शक्तिपीठ आज पिकनिक स्पॉट के रूप में विख्यात होने लगा है. दिसंबर माह से ही यहां कई स्कूल, कॉलेज के छात्र- छात्राओं व आम से खास लोग पिकनिक मनाने जुटते हैं. यहां की हरियाली, पहाडो़ से हरा- भरा प्राकृतिक मनोरम दृश्य को देखकर लोग खिंचे चले आते हैं. शांत वातावरण में स्थापित माता के दरबार पर सपरिवार आनंदित होकर लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं.
इस महत्वपूर्ण बैठक में पिकनिक व पूजा पाठ करने हेतु पहुंचने वाले लोगों से अपील की गई है कि शक्तिपीठ परिसर की सुंदरता को बरकरार रखने हेतु पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक प्लेट, गिलास आदि का उपयोग ना करते हुए समस्त गंदगी को कुड़ेदान में ही डालें. शक्तिपीठ परिसर को ध्रुमपान निषेध क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया. परिसर में मादक पदार्थ जैसे कि हंडिया, दारू बेचना व पीना सख्त मना है. माता के दरबार में सुलभ शौचालय की व्यवस्था है श्रद्धालु इसका उचित राशि भुगतान कर इस्तमाल कर सकते है. गंदगी फैलाने वालों एवं खुले में मल- मूत्र विसर्जित करने वालों को चिन्हित कर दंडित करने का निर्णय लिया गया.
इस वर्ष 13 जनवरी को बुरूमाघेे पूजा ,14 जनवरी को मकर संक्रांति की पूजा एवं 15 जनवरी को आखान यात्रा का आयोजन धूमधाम से की जायेगी. मंदिर परिसर पर मुख्य तोरण द्वार का कार्य जारी है. ज्ञात हो कि पूजा कमेटी और खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर परिसर का मुख्य तोरण द्वार का निर्माण कार्य जारी है. उक्त बैठक में मुख्य रूप से खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, चिल्कू ग्राम पंचायत के मुखिया सविता मुंडारी, ग्राम प्रधान हरेलाल महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभाकर मंडल , चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ जगदीश प्रसाद महतो, पूजा व मेला संचालन समिति के सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव , समाजसेवी मृत्युंजय सिंहदेव, हेमसागर प्रधान , देवीदत्त प्रधान, टी के आदित्य, बलराम चौहान, मंगल हेंब्रम, किसान सरदार, आशीष बनर्जी, श्याम महतो, अभिषेक सिंहदेव, उदित सिंहदेव,नंदलाल नायक, कार्तिक नायक, संजीत महतो, बाबू गांगुली, गोपाल बेहरा, कालिया कालिंदी, आदि उपस्थित थे.