सरायकेला: जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के कचरा प्लाटं के लिए सरायकेला के बुंडु में 10 एकड़ भूमि पर जगह का चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही जमीन हस्तांतरण समेत अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कचरा प्लांट का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा.

नगर पंचायत द्वारा कचरा प्लांट के लिए पूर्व में बुंडू में खाता संख्या 152,प्लॉट संख्या 946 में 10 एकड़ भूमि पर कचरा प्लांट का निर्माण कराया जा रहा था. कचरा प्लांट का निर्माण शुरु होते ही ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद उक्त जगह पर कचरा प्लांट नही बन पाया. इसके बाद उसी बुंडू मौजा पर खाता संख्या 152,प्लॉट संख्या 555 में कचरा प्लांट के लिए 10 एकड़ भूमि का चयन किया गया है जहां कचरा प्लांट का निर्माण किया जाएगा. बताया गया नगर पंचायत से प्रतिदिन लगभग 10 से 15 टन टन कचरा एकत्रित होता है. नगर पंचायत के पास कचरा डंप करने के लिए कोई स्थान नहीं होने से डोर टू डोर कचरा उठाव बंद है. नगर के बाहरी इलाकों व नदी किनारे कचरा डालने पर कई बार विवाद हो चुका है. प्लांट शुरू होने के बाद नगर में नगर में डोर टू डोर कचरा उठाव फिर से शुरु हो जाएगी. इस संबंध में अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिंहा ने बताया कि पूर्व में कचरा निस्तारण प्लांट निर्माण के लिए बुंडू मौजा में ही भूमि का हस्तांतरण नगर विकास विभाग को किया गया था, परंतु स्थानीय लोगों के विरोध के उपरांत नये स्थान पर कचरा प्लांट के लिए भूमि का चयन किया गया। कचरा निस्तारण प्लांट के लिए बुंडू मौजा में लगभग 10 एकड़ भूमि नगर विकास विभाग को हस्तांतरित की जायेगी.
कचरा प्लांट में बनेगा जैविक खाद
कचरा प्लांट में एकत्र किए गए कचरे से कांच, कागज, धातु, प्लास्टिक, कपड़े, एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अलग-अलग पदार्थ की छंटाई का काम होगा। इसमें सबसे पहले ऐसे कचरे को अलग किया जाता है। कचरे से इस्तेमाल हो चुका कागज,फोम पोलीस्टाइरीन आदि को अलग किया जाता है ताकि इसे वापस काम में लिया जा सके। इसके अलावे कचरा प्लांट में कचरा से जैविक खाद भी बनाई जाएगी.
मंत्री चंपाई सोरेन कर चुके है बैठक
बुंडु के रांगाडीह टोला में कचरा प्लांट बनाने को लेकर 10 दिसंबर को मंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में आहूत बैठक में ग्रामीणों के विरोध को लेकर बुंडू में पूर्व में चयनित जगह के बदले दूसरा जगह चयन कर प्लांट स्थापित करने की बात कही गयी थी. जिसके बाद 15 दिसंबर 2020 को रांगाडीह के माता मनसा मंदिर प्रांगण में गावं के ग्राम प्रधान कुशनु मुंडारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई जिसमें बुंडु के खाता संख्या 152,प्लॉट संख्या 555,रकवा 10 एकड़ भूमि में कचरा प्लांट बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ है.
कार्यपालक पदाधिकारी रमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया बुंडु में कचरा प्लांट के लिए 10 एकड़ जमीन का चिन्हित किया गया है. जमीन के हस्तांतरण समेत अंचल कार्यालय द्वारा सारी प्रकिया पूरी करने के बाद कचरा निस्तारण प्लांट का काम शुरु हो जाएगा.

Exploring world