कांड्रा: कलश स्थापन के साथ आज से वासंती नवरात्र की शुरुआत हो गई है. इधर सरायकेला जिले के कांड्रा में
युवक समिति कांड्रा बजरंग अखाड़ा कमेटी के तत्वाधान में 701 महिलाओं और युवतियों ने कांड्रा बांधा घाट स्थित छोटा तलाब से कांड्रा बस्ती स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा निकाली.
वहीं नौ कन्याएं मणिकुई स्थित स्वर्णरेखा नदी से कलश में जल भरकर हनुमान मंदिर प्रांगण तक पहुंची. कलश यात्रा के दौरान पूरा कांड्रा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. चैत्र नवरात्र के पहले दिन लोगों ने मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना की. मन्दिर समिति के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने बताया कि समिति पिछले 53 बर्षों से काण्ड्रा में रामनवमी पूजा के साथ चैती दुर्गा पूजा का आयोजन करती है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से हर साल की तरह इस साल भी आयोजन को सफल बनाने की अपील की. मौके पर अध्यक्ष लाल बाबू महतो, समिति के सचिव महिंद्र नंन्दी, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रजक, पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, वीरू घटवारी, विक्की रजक, सूरज रजक, श्रीकान्त महतो, उमाकांत महतो, मंगल गोराई, मनीष प्रसाद, उमाकांत महतो, मंगल गोराई आदि मौजूद रहे. समिति की ओर से कई धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं.