सरायकला: जिले के केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा छात्रों व अभिभावकों को इस कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनने के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. जानकारी हो परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने बच्चों से उनके मन से एग्जाम के डर को बातचीत से कम करने की कोशिश की. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम एग्जाम के बीच बच्चों के लिए मानसिक रूप से और भी मजबूत होने का एक अच्छा मौका था. प्रधानमंत्री ने दसवीं, बारहवीं और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को पूरे मनोयोग से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. पीएम ने सभी छात्रों से कहा कि वह इस परीक्षा को एक उत्सव की तरह देखें. वहीं अभिभावको से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों पर परीक्षा का दबाव न बनायें. यदि उनके अंक कम भी आएं तो उनको हतोत्साहित न करें, बल्कि उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. मौके पर स्कूल की शिक्षिका सांत्वना मैती, नीरज शर्मा, अभिषेक कर, जैनेन्द्र कुमार समेत अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रही.