सरायकेला: चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 नव वर्ष सरायकेला में धूमधाम से मनाया जाएगा. चैती नवरात्र के कलश स्थापना के साथ शुरू होने जा रहे नव वर्ष को लेकर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया, कि सरायकेला नगर के सभी सनातन धर्म से जुड़े सनातनियों द्वारा विशाल हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा सह महाआरती का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें पुराने बस स्टैंड चौक स्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर में महाआरती की जाएगी. जिसके बाद बजरंगबली मंदिर से भव्य हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर क्षेत्र में कालूराम चौक, थाना चौक, संजय चौक एवं अटल चौक से होते हुए शहर के विभिन्न गली- मोहल्लों और चौक- चौराहों से होकर पुन: प्राचीन बजरंगबली मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी. उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर सभी सनातनियों से अपने- अपने घर के समक्ष कम से कम पांच दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष का उल्लास मनाने की अपील की है.