आदित्यपुर: पुलिस की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. बहुत कम ही ऐसे अवसर होते हैं जब कोई पुलिस के तारीफों में कसीदे गढ़ते देखे जाएं. ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को आदित्यपुर में देखने को मिला. जहां एक महिला पुलिस अधिकारी को सैल्यूट कर खुशी से झूम उठी.
दरसल मुसाबनी की रहनेवाली पोम्पा आचार्य अपने मायके आदित्यपुर कॉलोनी जा रही थी. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रास्ते में कहीं महिला का बैग गिर गया. महिला के बैग में 47 हजार रुपए नगद के अलावा दवाइयां और कई जरूरी सामान थे. महिला बेतहाशा आदित्यपुर थाने पहुंची. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने तत्काल एसआई आलोक रंजन चौधरी एमडी मकसूद अहमद एवं बरखा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए तफ्तीश का जिम्मा सौंपा. दोनों अधिकारियों ने टाइगर मोबाइल के जवान सुमन कुमार एवं राजीव कुमार के साथ सीसीटीवी कैमरों के सहयोग से खोजबीन शुरू की. टीम के सदस्यों ने खोजबीन के क्रम में आदित्यपुर रेलवे अंडर ग्राउंड ब्रिज के समीप झाड़ियों में लावारिस अवस्था में एक बैग पाया, जिसे पुलिस के अधिकारी अपने साथ थाना लेकर पहुंचे. पीड़ित महिला उस वक्त थाने में ही मौजूद थी. पुलिस अधिकारियों के हाथों में अपना बैग देख खुशी से झूम उठी. महिला द्वारा बताए गए पैसे की गिनती करने पर सही पाया गया. साथ ही सारे सामान जस के तस मिले. महिला अपनी भावना को रोक न सकी. महिला ने सेल्यूट कर पुलिस पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया, और कहा पहली बार ऐसा लगा की पुलिसिंग भी कोई चीज है. अबतक पुलिस के प्रति नकारकता ही सुनती थी. आदित्यपुर थाना के अधिकारियों ने मेरे मन के मैल को बाहर निकाल दिया. मैं यह एहसान जीवन भर नहीं भूल पाऊंगी.