चतरा: रामनवमी और सरहुल को लेकर चतरा पुलिस ने कमर कस ली है. पर्व से पूर्व उपद्रवियों- दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर में चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार व टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह ने जवानों को मॉकड्रिल कराया.
मॉकड्रिल में पुलिस के जवानों ने अपनी चुस्ती- स्फूर्ति दिखाते हुए हुड़दंगियों से निपटने और बचाव के करतब का सफल प्रदर्शन किया. करीब चार घंटे तक चले मॉकड्रिल में एसपी ने थाना प्रभारी व पुलिस जवानों को दंगा निरोधक, बल निरोधक उपकरणों के साथ अभ्यास कराया.
एसपी ने पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के टिप्स के साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए. एसपी ने जिन- जिन दंगा निरोधक उपकरणों, शस्त्रों व क्यूआरटी गाड़ियों में कमी पायी उसको ससमय ठीक कराने का भी निर्देश मेजर को दिया.
साथ ही मॉकड्रिल के माध्यम से पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा नियंत्रण करने के लिए अलग- अलग तरीकों से प्रदर्शन किया गया. मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दो गुटो में बांटा गया था. जिसमें जवानों के एक गुट को दंगाई व दूसरी तरफ सुरक्षा प्रहरी बनाए गए थे. दंगाईयों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला व पत्थरबाजी करते हुए आगजनी की गई. सूचना पर पुलिस की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचती है और दंगाईयों को समझाने का प्रयास किया जाता है. नहीं मानने पर भीड़ को तितर- बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार की जाती है. नहीं मानने पर दंगाइयों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन व हैंड ग्रेनेड जैसे शास्त्रों से दंगाईयों को खदेड़ दिया जाता है. साथ ही लाठीचार्ज में घायल दंगाइयों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजते हुए गिरफ्तार भी कर लिया जाता है.
देखें video
मौके पर एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस हर संभावित घटनाओं को लेकर पूरी तरह तैयार है. उन्होंने आम लोगों से सरकारी निर्देशों के अनुरूप रामनवमी और सरहुल पर्व मनाने की अपील की है. कहा कि सरकारी निर्देशों का अनुपालन कराने में पुलिस पीछे नहीं हटेगी. सरकार से प्राप्त निर्देशों का शत- प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा. जो सरकारी निर्देशों को नहीं मानेंगे उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.
Byte
राकेश रंजन (एसपी- चतरा)