जमशेदपुर: आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टुपुर द्वारा 2 अप्रैल को तेलुगुवासियो के नवपर्व उगादि के अवसर पर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उगादी का त्योहार हिंदू पंचाग के मुताबिक चैत्र माह के प्रथम दिन नववर्ष के रूप में मनाया जाता है.
अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्णा महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि 2 अप्रैल की सुबह आचार्यो द्वारा उगादि पच्चडी का वितरण किया जाएगा जिसमें 6 तरह के स्वाद कच्चा आम, गुड़, नमक, नीम का फूल, हरी मिर्च, नई इमली एवं फल भी समाहित रहते है एवं शाम को मंदिर के आचार्य श्री राजू शास्त्री जी द्वारा पंचांग श्रवणंम कर सभी भक्तों को उनके राशि के अनुसार उनके साल भर की राशिफल बताए जाएंगे. इसके उपरांत शाम को अंतरराष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना एवं अन्य कलाकारों द्वारा दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. मंदिर कमिटी के अध्यक्ष बीडी गोपाल, महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर सहित पूरी कमिटी ने जमशेदपुर के तेलुगु भाषियों से 2 अप्रैल को हर्ष के साथ उगादि नववर्ष मनाने की अपील की है.