खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधान महासभा संघ की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में ग्राम प्रधानों के नाम एवं मोबाइल नंबर का सूचना बोर्ड लगाने, प्रखंड स्तर के जमीन निबंधन व नामांतरण संबंधित जानकारी हेतु ग्राम प्रधानों के साथ राजस्व कर्मचारी द्वारा ट्रेनिंग देने, मनरेगा अभिलेख में ग्राम प्रधानों का हस्ताक्षर अनिवार्य करने की मांग की गयी.
इस दौरान प्रखंड के 126 ग्राम प्रधानों के बीच आईडी कार्ड का वितरण किया गया. इसके अलावा ग्राम प्रधानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गयी. बैठक में मुख्य रूप से राणा सिंहदेव, खालिद खान, शाम्भो राउत, अनिल कुमार महांती, मंगल उरांव, अश्विनी कुमार मंडल, दिलीप प्रधान, भरत उरावं, राम माझी, राजाराम महतो, शिवशंकर हेम्ब्रम, अनिल कुमार महांती, धनेश्वर राउतिया, तूफान गोप, तुराम बोयपाई, हिमाशु प्रधान, श्याम सुंदर महतो, पाण्डव प्रधान, लक्ष्मीनारायण प्रधान, मेघराय माझी, लिगेश्वर प्रधन, आदि उपस्थित थे.