चाईबासा: झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार गुरुवार को झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में प. सिंहभूम जिला के कांग्रेसियों ने गुरुवार को कांग्रेस भवन से विरोध मार्च निकालकर महंगाई हटाओ अभियान का शुरुआत किया.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पेट्रोल- डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केन्द्र सरकार आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है. मोदी सरकार लूटो और राज करो की नीति के आधार पर काम कर रही है. उनको आम जनता की कोई परवाह नहीं है. इसी को लेकर कांग्रेस ने महंगाई हटाओ अभियान को लेकर शुरूआत की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क चौक के पास एकत्रित होकर केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ गैस सिलेंडरों पर माल्यार्पण कर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भाजपा आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. महंगाई कम करने के दावों को दर किनार करते हुए भाजपा अब लूटो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. श्री कोड़ा ने कहा कि मोदी सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय लगातार पेट्रोल- डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है. आगे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा, कि बढ़ती महंगाई के कारण लोग परेशान है. जब पांच राज्यों में चुनाव थे, तब पेट्रोल- डीजल के दामों को स्थिर रखा गया. मगर चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल- डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई. ऐसे में मोदी सरकार की नीयत साफ नजर आ रही है. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी की गई. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, रंजन बोयपाई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीला नाग, सांसद प्रतिनिधि अनिता सुम्बरुई, राज कुमार रजक, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, विश्वनाथ तामसोय, राकेश कुमार सिंह,
नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अशरफुल होदा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रितम बांकिरा, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, आरटीआई प्रकोष्ठ चेयरमैन अनूप करण, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, जानवी कुदादा, शकीला बानो, जहाँगीर आलम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष, मो.सलीम, पूनम हेम्ब्रम, पूनम सावैयां, रंजीत यादव, गुरुचरण सोनकर, चंद्रमोहन तापेय, सिकुर गोप, रवि कच्छप, सेलाय मुंडा, सन्नी रॉबर्ट, प्रताप सिंह सावैयां, हरि गोप, गोपाल बोदरा, अभिमन्यु प्रधान , प्रतीक कुमार, अखलेश होनहागा, विशाल गोप, राहुल लाल दास, बबलू गोप, नारायण निषाद, सुशील कुमार दास,
बिरसा गोप आदि उपस्थित रहे.