जमशेदपुर में प्रेम कहानी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां परिवारवालों के दबाव में नाबालिग युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया और घर छोड़कर भाग गयी. पुलिसिया तफ्तीश में युवती का उसके प्रेमी के साथ संबंध होने का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को सलाखों के पीछे भेज दिया.
एक साल बाद प्रेमिका बालिग होने के बाद अचानक प्रकट हुई और पंचायत से अपने प्रेमी संग शादी कराने की गुहार लगाई.
देखें video
क्या है मामला
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा पुरानी बस्ती की रहनेवाली विनीता बारिक बीते साल अगस्त महीने में परिवार वालों द्वारा जबरन शादी कराए जाने से नाराज होकर घर छोड़कर अपनी सहेली के घर भाग गई थी उस वक्त वह नाबालिग थी परिवार वालों ने अज्ञात के खिलाफ अपनी बेटी को गायब कराने का मामला दर्ज कराया था पुलिस या तफ्तीश में विनीता पड़ोस के ही युवक महावीर बादुक से प्रेम संबंध का खुलासा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. इस बीच युवती ने एक वीडियो जारी कर खुद को सुरक्षित बताते हुए अपनी सहेली के घर सुरक्षित होने की बात कही थी. इधर बुधवार को अचानक युवती आजसू नेत्री संग पंचायत के समक्ष प्रकट हुई और को खुद के बालिग होने का प्रमाण देते हुए अपनी शादी प्रेमी से कराने की फरियाद लगाई. युवती के अचानक प्रकट होने से पंचायत स्तब्ध रह गई. मगर युवती के प्रेमी के जेल में होने पर युवती का प्रेम परवान नहीं चढ़ सका. युवती ने बताया कि वह खुद के बालिग होने का इंतजार कर रही थी. अब वह बालिग है, और अपने प्रेमी को सलाखों के पीछे से निकलवा कर उसी के साथ शादी करेगी.
Byte
विनीता बारिक (प्रेमिका)
क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी की चर्चा बुधवार को दिनभर पूरे परसुडीह क्षेत्र में होती रही. जिस युवती के गायब होने के जुर्म में प्रेमी और उसका परिवार सलाखों के पीछे सजा भुगत रहा था, अचानक युवती प्रकट हुई और अपने प्रेमी संग शादी की गुहार लगाने लगी. आजसू नेत्री ने जहां युवती के प्रेम को हर हाल में परवान चढ़ाने का भरोसा दिलाया वहीं पंचायत समिति इस मामले में कानूनी सहारा लेकर युवती को न्याय दिलाने में जुट गयी है.
Byte
आजसू नेत्री
वैसे पंचायत समिति सदस्य ने जो बताया वह बेहद ही चौंकाने वाला है उन्होंने बताया कि युवती के परिजन अपनी नाबालिग बेटी की शादी जबरन कराना चाहते थे. बेटी ने एक शादी समारोह में यह सुन लिया था. उसके बाद शादी समारोह से ही वह भाग गई थी.
Byte
पंचायत समिति सदस्य
ऐसे में जिस युवती के अपहरण और गायब होने के आरोप में पुलिस ने युवती के प्रेमी को सलाखों के पीछे भेजा वह युवक बेगुनाह था. असली गुनाहगार तो युवती के परिजन हैं. ऐसे में प्रेमी को सलाखों के पीछे रखना सही नहीं, तो क्या युवती के परिजन अब सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे. यह अहम सवाल है. आखिर कानून का यह कैसा इंसाफ है. गुनाह करने वाला खुलेआम घूमता रहा, और बेगुनाह सलाखों के पीछे अपनी बेगुनाही के लिए तड़पता रहा. वो तो भला हो युवती का, जिसने अपने प्यार को पाने और अपने प्रेमी को बेगुनाह साबित करने के लिए खुद के बालिक होने का इंतजार करती रही.
Byte
विज्ञापन
विनीता बारिक
Exploring world
विज्ञापन