राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को मां मंगल ऊषा की श्रद्धा एवं भक्ति के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना की गई. श्रद्धालुओं ने मां मंगला से मन्नतें मांगी साथ ही जिनकी मन्नतें पूरी हुई उन्होंने मां मंगला को चढ़ावा चढ़ाया.
प्रखंड क्षेत्र के मुरुमडीह गांव में कालीचरण तांती के घर पर श्रद्धा एवं भक्ति से मां मंगला ऊषा की पूजा अर्चना को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा कार्यक्रम के तहत श्रद्धालु गाजे- बाजे के साथ कलश लेकर स्थानीय जलाशय ( तालाब) गये तथा पूरे विधि- विधन से तालाब में पूजा- अर्चना कर पवित्र जल लेकर कलशयात्रा निकाली गई. कलश यात्रा के आगमन के दौरान जगह- जगह माता की परांपारिक शंख ध्वनी के साथ स्वागत करते हुए पूजा की गई. मालूम हो कि मुरुमडीह गांव मेंं कालीचरण तांती के घर मेंं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां मंगला उषा की पूजा- अर्चना श्रद्धा एवं भक्ति भावना से की गयी. देवी माता की पूजा मेंं मौसमी फल, पलाश के फूल व धान के लावा आदि चढ़ावा चढ़ाया जाता है. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के कृषणापुर एवं कालाझरना में भी मां मंगला पूजी गईं. कालाझरना में फाल्गुनी प्रधान के घर पर मां मंगला ऊषा की पूजा अर्चना की गई.